स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर, 07 जुलाई 2025।
जनपद शाहजहांपुर में पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी द्वारा आमजन की समस्याओं को सुनने और उनके त्वरित समाधान की दिशा में सोमवार को पुलिस कार्यालय परिसर में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी भी उनके साथ मौजूद रहे।
जनसुनवाई में जमीनी विवाद, पारिवारिक कलह, आपराधिक घटनाएं, लंबित मामलों का निस्तारण और थाना स्तर पर शिथिलता जैसी समस्याएं लेकर फरियादी पहुंचे। पुलिस अधीक्षक ने सभी की शिकायतों को पूरी संवेदनशीलता और गंभीरता से सुना।
पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने स्पष्ट किया कि—
"जनता की समस्याओं का समाधान पुलिस की पहली जिम्मेदारी है। कोई भी अधिकारी लापरवाही बरतेगा तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस प्रशासन संवेदनशीलता, पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ कार्य करने के लिए संकल्पित है।"
जनसुनवाई के दौरान आए फरियादियों ने समस्याओं को गंभीरता से सुने जाने पर संतोष व्यक्त किया और पुलिस अधीक्षक का आभार जताया।
शाहजहांपुर पुलिस द्वारा जनसुनवाई कार्यक्रमों के माध्यम से लगातार आमजन से संवाद स्थापित कर समस्याओं के त्वरित समाधान की दिशा में किया जा रहा यह प्रयास जनहित में एक सराहनीय कदम माना जा रहा है।
0 Comments