Breaking News

शाहजहांपुर पुलिस लाइन में परिवार परामर्श केंद्र का सफल आयोजन, दो जोड़े हुए सकुशल विदा

स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश

शाहजहांपुर। पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के कुशल निर्देशन में दिनांक 16 जुलाई 2025 को पुलिस लाइन स्थित परिवार परामर्श केंद्र में एक महत्वपूर्ण सत्र आयोजित किया गया। इस सत्र में कुल 15 पारिवारिक विवादों पर सुनवाई की गई, जिनमें से दो मामलों का आपसी सहमति से समाधान कराकर दंपत्तियों को सकुशल विदा किया गया।

पहला मामला थाना खुदागंज क्षेत्र से संबंधित था, जहां एक दंपत्ति के बीच पति की शराबखोरी और मारपीट के चलते विवाद चल रहा था। विवाह को लगभग तीन वर्ष हो चुके थे और पत्नी एक माह से अपने मायके में रह रही थी। दोनों पक्षों को बुलाकर शांतिपूर्ण वार्ता कराई गई। समझाने-बुझाने के बाद दोनों ने एक साथ रहने का निर्णय लिया और सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करते हुए परिवार परामर्श केंद्र से विदा हो गए।

दूसरा मामला थाना तिलहर क्षेत्र से था, जिसमें एक दंपत्ति के दहेज विवाद और आपसी कहासुनी के चलते पत्नी पिछले 9 माह से मायके में रह रही थी। दोनों पक्षों को समझाया गया, और आपसी सहमति बनने के बाद उन्होंने फिर से साथ रहने का निर्णय लिया

इस परामर्श सत्र के दौरान परिवार परामर्श केंद्र प्रभारी उपनिरीक्षक मधु यादव, मुख्य आरक्षी पूनम मिश्रा, महिला आरक्षी मोनिका रानी, करुणा, पिंकी, और मोनिका कुमारी समेत अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

परिवार परामर्श केंद्र का उद्देश्य समाज में टूटते रिश्तों को संभालना और लोगों को कानूनी उलझनों में जाने से पहले संवाद और समझौते के ज़रिए समाधान देना है। इस सफल आयोजन के ज़रिए शाहजहांपुर पुलिस ने पुनः यह सिद्ध किया कि संवेदनशीलता और संवाद से ही सामाजिक समरसता संभव है।


Post a Comment

0 Comments