स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर, 07 जुलाई 2025।
प्रदेश सरकार द्वारा महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के माध्यम से मिशन वात्सल्य योजना को प्रभावी ढंग से लागू कर बच्चों के संरक्षण, पुनर्वास और समग्र विकास की दिशा में सराहनीय कार्य किया जा रहा है। इस योजना के माध्यम से घर से भागे, गुमशुदा, तस्करी, बाल भिक्षावृत्ति, बाल श्रमिकों और नशे के शिकार बच्चों को आश्रय गृहों में सुरक्षित वातावरण देकर उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य और पुनर्वास सुनिश्चित किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नेतृत्व वाली सरकार ने समाज के कमजोर, वंचित, दिव्यांग, महिला, वृद्धजन और श्रमिक वर्ग के लिए जो सामाजिक सुरक्षा तंत्र खड़ा किया है, उसी की एक अहम कड़ी है मिशन वात्सल्य, जिसका उद्देश्य बच्चों को संवेदनशील, समर्थ और सहयोगी वातावरण देना है।
महिला एवं बाल विकास विभाग की यह पहल राज्य के भविष्य – बच्चों – को न सिर्फ संरक्षण देती है, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर एवं जागरूक नागरिक बनाने की दिशा में मजबूत आधार तैयार करती है।
मिशन वात्सल्य न केवल सरकारी योजना है, बल्कि यह एक मानवीय प्रयास है जो समाज के हर बच्चे को सशक्त बचपन और उज्जवल भविष्य देने का संकल्प है।
0 Comments