स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना "मिशन शक्ति अभियान फेज-5" के तहत जनपद शाहजहांपुर में महिला सशक्तिकरण, नारी सुरक्षा और सम्मान को लेकर एक विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक श्री राजेश द्विवेदी के निर्देशन में किया गया।
ग्राम, कस्बों, शिक्षण संस्थानों और बाजारों में चला अभियान
दिनांक 04 जुलाई 2025 को मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत शाहजहांपुर जिले के सभी थानों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में ग्राम, कस्बा, मोहल्ला, चौराहे, स्कूल-कॉलेज, धार्मिक स्थल और प्रमुख बाजारों में महिला पुलिसकर्मियों द्वारा चौपाल लगाकर जागरूकता अभियान चलाया गया।
महिलाओं को उनके अधिकारों और सरकारी योजनाओं की दी गई जानकारी
अभियान के दौरान छात्राओं, बालिकाओं और महिलाओं को उनके अधिकारों, महिला सुरक्षा हेल्पलाइन नंबरों और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। इस मौके पर विभिन्न सरकारी योजनाओं जैसे:
- मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना
- निराश्रित महिला पेंशन योजना
- बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान
- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
- राष्ट्रीय पोषण योजना
- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना
- वन स्टॉप सेंटर योजना
- महिला शक्ति केंद्र योजना
- मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना
- आयुष्मान भारत योजना
- सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना
- प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना
- प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना
आदि की जानकारी पंपलेट और संवाद के माध्यम से दी गई।
महिला हेल्पलाइन नंबरों का डेमो और वितरण
साथ ही वीमेन पावर लाइन 1090, पुलिस इमरजेंसी सेवा 112, महिला हेल्पलाइन 181, साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930, सीएम हेल्पलाइन 1076, एम्बुलेंस सेवा 108, स्वास्थ्य सेवा हेल्पलाइन 102 आदि नंबरों के प्रयोग और कार्यप्रणाली की जानकारी डेमो के माध्यम से दी गई।
नारी सुरक्षा और आत्मनिर्भरता का संदेश
इस विशेष अभियान का उद्देश्य महिलाओं एवं बालिकाओं में सुरक्षा, आत्मनिर्भरता और विश्वास का वातावरण निर्मित करना रहा। जनसंपर्क के माध्यम से यह संदेश भी दिया गया कि पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है।
शाहजहांपुर पुलिस की इस पहल को स्थानीय जनता, शिक्षण संस्थानों और महिलाओं ने सराहा और भविष्य में भी ऐसे प्रयासों में सहयोग देने की बात कही।
0 Comments