संवाददाता: जहीन खान ✍️
हरदोई जनपद के भरखनी ब्लॉक अंतर्गत आने वाले ग्राम खदिया नगला में स्कूल विलय के फैसले के खिलाफ ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन किया। शनिवार को अभिभावक बच्चों के साथ प्राथमिक विद्यालय के बाहर एकत्र हुए और सरकार के इस निर्णय का विरोध करते हुए स्कूल को बंद न करने की मांग की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, खदिया नगला गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय में गत वर्ष 27 बच्चे पंजीकृत थे, जबकि इस शैक्षणिक सत्र में अब तक 33 बच्चों का नामांकन हो चुका है, और नामांकन की प्रक्रिया अभी जारी है। बावजूद इसके, कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों के विलय के सरकारी निर्देश के तहत इस विद्यालय को पड़ोसी गांव गैहाई के प्राथमिक विद्यालय में विलय करने की योजना बनाई गई है।
जैसे ही यह जानकारी गांव के अभिभावकों को हुई, गांव में रोष व्याप्त हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि विलय से बच्चों की शिक्षा पर प्रतिकूल असर पड़ेगा, क्योंकि गैहाई गांव विद्यालय की दूरी अधिक है और बच्चों को प्रतिदिन आने-जाने में दिक्कत होगी, विशेषकर छोटे बच्चों और बालिकाओं के लिए यह असुरक्षित भी हो सकता है।
अभिभावकों ने सरकार से मांग की है कि गांव के विद्यालय को यथावत चालू रखा जाए और कहा कि यदि विद्यालय बंद किया गया तो बच्चों की शिक्षा बाधित होगी और वे विद्यालय जाना ही बंद कर सकते हैं।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि निर्णय वापस नहीं लिया गया, तो वे उच्च अधिकारियों से संपर्क कर आंदोलन तेज करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि गांव में शिक्षा की नींव को कमजोर करना ग्रामीण बच्चों के भविष्य के साथ अन्याय होगा।
प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा लेकिन इसमें गांव के पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी बड़ी संख्या में शामिल रहीं, जो इस मुद्दे को लेकर बेहद चिंतित दिखाई दीं। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस मांग पर क्या निर्णय लेता है।
0 Comments