ब्यूरो रिपोर्ट: संवाददाता,सीतापुर✍️
सीतापुर। ग्राम पंचायत हेमपुर में व्याप्त भ्रष्टाचार और खुली बैठक न होने की शिकायतों को लेकर भारतीय किसान यूनियन राष्ट्र शक्ति ने बड़ा कदम उठाया है। संगठन की मासिक बैठक में ग्राम हेमपुर की गंभीर अनियमितताओं पर चर्चा के बाद आज दिनांक 25 जुलाई 2025 को जिलाधिकारी सीतापुर को एक ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन के माध्यम से यूनियन ने बताया कि ग्राम प्रधान द्वारा पंचायत सदस्यों को नजरअंदाज कर मनमाने तरीके से फर्जी हस्ताक्षरों के आधार पर प्रस्ताव पास किए जा रहे हैं। वर्ष 2021-22 से लेकर 2025-26 तक ग्राम पंचायत को प्राप्त लाखों की धनराशि में किसी भी प्रकार की बैठक नहीं हुई और न ही कोई पारदर्शिता दिखाई गई।
ज्ञापन में दी गई आय विवरणी के अनुसार:
इस पूरे फंड में जमकर भ्रष्टाचार किए जाने के आरोप लगाए गए हैं, जिसमें प्रधान, प्रधान प्रतिनिधि और सचिव की मिलीभगत बताई जा रही है। संगठन ने मांग की है कि इन वर्षों में मिली समस्त धनराशि की निष्पक्ष जांच कराई जाए।
यूनियन का आरोप है कि ग्राम में कोई विकास कार्य नहीं हुआ, जबकि विकास के नाम पर मोटी रकम निकाली गई है। लोगों का कहना है कि पैसा सिर्फ आपसी बंदरबांट में खर्च हुआ, और जमीन पर इसका कोई प्रमाण नहीं है।
ज्ञापन सौंपने के दौरान बड़ी संख्या में किसान, महिलाएं और यूनियन पदाधिकारी मौजूद रहे।
इस मौके पर मौजूद प्रमुख पदाधिकारी थे:
संगठन का कहना है कि यदि शीघ्र जांच कर कार्रवाई नहीं हुई तो यूनियन जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरने पर बैठेगी।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी और प्रधान प्रतिनिधियों को जनता के पैसों का हिसाब देना ही होगा।
जय जवान, जय किसान के नारों के साथ यह आंदोलन नई चेतना और जनजागरण की ओर संकेत कर रहा है।
0 Comments