Hot Posts

6/recent/ticker-posts

स्कूल चलो अभियान रैली का माछरा क्षेत्र में भव्य आयोजन, फूल-मालाओं से बच्चों का स्वागत

ब्यूरो चीफ: तशरीफ़ अली, मेरठ ✍️

किठौर/माछरा (मेरठ)। मंगलवार 1 जुलाई 2025 को माछरा ब्लॉक के विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों में स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत छात्रों का भव्य स्वागत किया गया। बच्चों को फूल-मालाएं पहनाकर और पुष्प वर्षा कर विद्यालय में प्रवेश दिलाया गया।

यह कार्यक्रम जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मेरठ श्रीमती आशा चौधरी के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर माछरा खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री अजय कुमारखंड विकास अधिकारी श्री अजय कुमार ने संयुक्त रूप से स्कूल चलो अभियान रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

प्राथमिक विद्यालय नं. 2 बहरोड़ा, शोल्दा, माछरा, नंगली, किठौर, राधना, हसनपुर समेत दर्जनों विद्यालयों में बच्चों का स्वागत कर रैली निकाली गई। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्षों व ग्राम प्रधानों ने भी इस आयोजन में सक्रिय भागीदारी निभाई।

खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री अजय कुमार ने सभी बच्चों व अध्यापकों को बधाई व शुभकामनाएं दीं तथा बच्चों को नियमित रूप से स्कूल आने की प्रेरणा दी। बच्चों के लिए विशेष भोज का भी आयोजन किया गया जिसमें हलवा और खीर परोसे गए।

इस अवसर पर प्रबंध समिति के अध्यक्ष, ग्राम प्रधान एवं शिक्षकों में गुलाम बख्शी, प्रेमचंद (प्र.अ.), उमेश कुमार (ई.अ.), पूनम त्यागी, पवन कुमार, संजय कुमार, जावेद अली, तशरीफ अली, रामकिशन सिंह, मो. आरिफ, नसीम खातून, विरासत अली, दीपक तोमर, मनीषा कपूर, सुदीप कुमार, ताजुल मलूक, सविता शर्मा, रुचि शर्मा सहित अनेक शिक्षक व शिक्षा मित्र मौजूद रहे।

इस आयोजन ने शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक सशक्त संदेश दिया और गांव-गांव तक शिक्षा का अलख जगाने का कार्य किया।

Post a Comment

0 Comments