Hot Posts

6/recent/ticker-posts

PNB बैंक में चोरी की साजिश का पर्दाफाश: थाना कांट पुलिस ने तीन शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, हथियार व नकदी बरामद

स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश

शाहजहाँपुर। थाना कांट पुलिस को 16 जुलाई 2025 को बड़ी सफलता मिली, जब पीएनबी शाखा बद्रील, शाहजहांपुर में चोरी की साजिश रच रहे तीन शातिर चोरों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। इनकी गिरफ्तारी के साथ-साथ पुलिस ने एक देशी तमंचा, दो जिन्दा कारतूस, एक संबल, एक हथौड़ी और कुल ₹7390 नगद भी बरामद किए हैं।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के आदेश, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक श्री बृजेश कुमार के नेतृत्व में की गई।

🔎 मामला इस प्रकार है:

वादी देवेश कुमार, निवासी ववरील, शाहजहांपुर द्वारा थाना कांट पर दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार, कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने रात्रि में PNB बैंक शाखा बद्रील का ताला तोड़कर अंदर चोरी का प्रयास किया था। इस पर थाना कांट पर मुकदमा संख्या 336/2025, धारा 61(2)(b), 331(4), 305(e), 62 BNS व 3/25 आयुध अधिनियम के तहत पंजीकरण किया गया।

सूचना मिलते ही थाना कांट पुलिस ने 10:20 बजे बैंक परिसर लालपुर से तीन अभियुक्तों को दबोच लिया, जिनके नाम इस प्रकार हैं:

  1. किशन पुत्र रामकुमार (उम्र 19) – ग्राम इटौरा गौटिया, थाना सेहरामऊ दक्षिणी
  2. शंकर पुत्र लालाराम (उम्र 24) – ग्राम मरगवां भाना, थाना सेहरामऊ दक्षिणी
  3. इच्छाराम पुत्र नन्हकू (उम्र 23) – ग्राम मोहद्दीपुर, थाना सेहरामऊ दक्षिणी

📦 बरामदगी:

  • एक देशी तमंचा 315 बोर
  • दो जिन्दा कारतूस
  • एक संबल, एक हथौड़ी
  • नगद ₹7390 (शंकर से ₹2550, किशन से ₹3000, इच्छाराम से ₹1840)

🕵️ पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे:

तीनों अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि उन्होंने अपने दो अन्य साथियों—सुखपाल पुत्र चंगालाल और विपिन पुत्र रामप्रसाद—के साथ मिलकर चोरी की योजना बनाई थी। सुखपाल बैंक के बाहर निगरानी कर रहा था जबकि विपिन ने बैंक की स्थिति व अंदर की जानकारी साझा की थी।

उन्होंने यह भी कबूला कि इससे पहले कस्बा कांट में एक सुनार की दुकान, एक मेडिकल स्टोर और मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान में भी चोरी की थी।

  • सुनार की दुकान से चांदी व ₹1500
  • मेडिकल स्टोर से ₹40,000
  • मोबाइल दुकान से कुछ रिपेयरिंग सामान, जिसे बाद में गरी नदी में फेंक दिया गया

चोरी की चांदी को उन्होंने रेलवे स्टेशन पर एक अजनबी को ₹15,000 में बेच दिया था।

🚨 पुलिस टीम:

  1. प्रभारी निरीक्षक श्री बृजेश कुमार
  2. उपनिरीक्षक घनश्याम चहादर
  3. उपनिरीक्षक पंकज कुमार
  4. कांस्टेबल गौरव कुमार (2739)
  5. कांस्टेबल विषु मलिक (2047)

तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया जा रहा है, वहीं फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए भी सघन प्रयास जारी हैं

थाना कांट पुलिस की यह कार्रवाई जनपद में सक्रिय आपराधिक तत्वों पर करारा प्रहार है।


Post a Comment

0 Comments