Hot Posts

6/recent/ticker-posts

लखनऊ: STF और काकोरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 1 करोड़ 18 लाख की अवैध ऑक्सीटोसिन जब्त

विशेष संवाददाता लखनऊ 

लखनऊ, 2 जुलाई 2025 — राजधानी लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र में STF और काकोरी पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध ऑक्सीटोसिन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 1 करोड़ 18 लाख रुपये मूल्य की प्रतिबंधित दवा जब्त की है। यह बरामदगी 17 बोरियों और 7 कार्टून में की गई, जिनमें भारी मात्रा में 180 एमएल और 2 एमएल की प्लास्टिक की भरी बोतलें और एम्पूल शामिल हैं।

मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई

STF निरीक्षक श्री दिलीप कुमार तिवारी को लखनऊ में लंबे समय से अवैध ऑक्सीटोसिन की तस्करी और निर्माण की सूचना मिल रही थी। आज मिली गुप्त सूचना के आधार पर औषधि विभाग और स्थानीय पुलिस के सहयोग से बुद्धेश्वर चौराहे के पास मोहान रोड स्थित एक मकान पर छापा मारा गया।

यहाँ से तीन अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार किया गया, जिनकी निशानदेही पर मकान के भीतर भारी मात्रा में प्रतिबंधित ऑक्सीटोसिन बरामद की गई।


गिरफ्तार अभियुक्त:

  1. खगेश्वर पुत्र सुकई, निवासी बिसवां, जनपद सीतापुर (उम्र 28 वर्ष)
  2. अनमोल पाल पुत्र अवधेश पाल, निवासी बुद्धेश्वर मायापुरम्, थाना पारा, लखनऊ (उम्र 24 वर्ष)
    • पूर्व में भी औषधि अधिनियम के तहत दर्ज है मामला
  3. अवधेश पाल पुत्र लीला, निवासी बुद्धेश्वर मॉडल सिटी, थाना पारा, लखनऊ (उम्र 37 वर्ष)

मुख्य बरामदगी:

  • 17 बोरी व 7 कार्टून में भरी गई अवैध ऑक्सीटोसिन की बोतलें और एम्पूल
  • 5900 एम्पूल (2 एमएल), 800 खाली बोतलें (180 एमएल), प्लास्टिक कूप्पी, रबर पाइप
  • 3 एंड्रॉइड मोबाइल फोन
  • एक छोटा हाथी वाहन (UP32SN 1128)

अभियुक्तों के विरुद्ध पंजीकृत धाराएँ:

थाना काकोरी पर मु0अ0सं0 217/25 धारा 318(4)/280/276/112 BNS के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।


अभियान का उद्देश्य:

इन अभियुक्तों द्वारा प्रतिबंधित दवा ऑक्सीटोसिन का अवैध निर्माण, संग्रह और बिक्री कर अवैध धन अर्जित करना था, जो कि जनस्वास्थ्य के लिए अत्यंत घातक है।


टीम में शामिल प्रमुख अधिकारीगण:

  • STF निरीक्षक दिलीप कुमार तिवारी
  • औषधि निरीक्षक विवेक कुमार सिंह
  • उ0नि0 मनीष कुमार सिंह, विनोद कुमार सिंह, अशोक कुमार गुप्ता
  • हे0का0 राजेश मौर्या, रूद्र नारायण, विजय वर्मा, अन्य

यह कार्रवाई राजधानी लखनऊ में अवैध औषधि तस्करी के विरुद्ध पुलिस और STF के संयुक्त ऑपरेशन की बड़ी सफलता मानी जा रही है। प्रशासन ने संकेत दिए हैं कि ऐसे रैकेट्स के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी

Post a Comment

0 Comments