स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहाँपुर।
आज दिनांक 07 अगस्त 2025 को जनपद शाहजहाँपुर के कलेक्ट्रेट सभागार में कृषि यंत्रीकरण योजनान्तर्गत ₹10,000 से अधिक अनुदान वाले कृषि यंत्रों, कृषि रक्षा उपकरणों, स्माल गोदाम आदि के लिए पात्र किसानों के चयन हेतु ई-लॉटरी प्रक्रिया का आयोजन किया गया।
इस प्रक्रिया का संचालन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय गठित कार्यकारी समिति की उपस्थिति में किया गया, जिसमें उप कृषि निदेशक, अग्रणी जिला प्रबंधक, जिला गन्ना अधिकारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, प्रगतिशील कृषक, स्वयं सहायता समूह के प्रतिनिधि व अनेक किसान उपस्थित रहे।
जनपद के विभिन्न विकासखंडों से 600 से अधिक किसानों ने योजनाओं के अंतर्गत आवेदन किया था, जिनमें से लक्ष्यानुसार 107 किसानों का चयन ई-लॉटरी के माध्यम से किया गया।
चयनित एवं प्रतीक्षारत कृषकों को उनके मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए चयन की सूचना दी गई है, साथ ही पोर्टल पर बिल अपलोड करने की अंतिम तिथि भी सूचित कर दी गई है।
जिलाधिकारी ने किसानों से अपील की कि वे निर्धारित समयावधि में कृषि यंत्र क्रय करें, ताकि प्रतीक्षारत सूची में शामिल कृषकों को भी समय पर लाभ मिल सके।
ई-लॉटरी प्रक्रिया पारदर्शिता और तकनीक के माध्यम से किसानों को योजनाओं का लाभ सुनिश्चित कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
0 Comments