Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पुवायां पुलिस को मिली बड़ी सफलता, छीना-झपटी में वांछित दो अभियुक्त माल सहित गिरफ्तार

स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश

शाहजहांपुर के पुवायां थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक सराहनीय कार्रवाई करते हुए छीना-झपटी के मामले में वांछित चल रहे दो आरोपियों को घटना में प्रयुक्त बाइक और छीना गया मोबाइल फोन सहित गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देश पर अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत हुई।

पुलिस के अनुसार, 30 जुलाई 2025 को नवाबपुर गंगा निवासी अजय यादव से चार लोगों ने मोबाइल और चांदी की चेन झपट ली थी। इस संबंध में थाना पुवायां पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था।

इससे पूर्व ही दो अभियुक्त राजा और सोमदेव को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चांदी की चेन बरामद की जा चुकी थी। शेष दो अभियुक्तों की तलाश में पुलिस जुटी थी।

6 अगस्त की रात्रि करीब 11:19 बजे मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने गंगा नहर पुलिया के पास घेराबंदी कर शेष दो अभियुक्तों सोनू पुत्र सुरेन्द्र और दीपक पुत्र वीरपाल (दोनों निवासी दिलावलपुर, थाना निगोही) को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से एक मोटरसाइकिल (HF Deluxe) और एक Realme Narzo मोबाइल बरामद हुआ है। अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में शामिल रहे:

  • उपनिरीक्षक गौरव सौंलकी
  • उपनिरीक्षक विशाल
  • कांस्टेबल चन्द्रवीर

पुलिस की इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों में संतोष है और अपराधियों में खौफ का माहौल बना है।

Post a Comment

0 Comments