Hot Posts

6/recent/ticker-posts

दरोगा की लाठी बनी मौत का फरमान, 24 घंटे में जेल पहुंचा आरोपी



ब्यूरो चीफ  – अमित गुप्ता, सीतापुर ✍️ 

सीतापुर। सिधौली कोतवाली क्षेत्र में दरोगा मणिकांत श्रीवास्तव की पिटाई से एक युवक की मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस कप्तान की सख्ती से 24 घंटे के भीतर आरोपी दरोगा को जेल भेज दिया गया। इस त्वरित कार्रवाई ने पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है।

घटना बुधवार रात की है, जब कस्बा सिधौली के निवासी सत्यपाल अपने दुकान के बाहर सो रहा था। गश्त पर निकले दरोगा मणिकांत ने उसे चोर समझ लिया और लाठी-डंडों से बेरहमी से पिटाई कर दी। गंभीर रूप से घायल सत्यपाल को परिजन तत्काल सीएचसी सिधौली और फिर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मौत की खबर फैलते ही परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए। उन्होंने महमूदाबाद–सिधौली मार्ग पर जाम लगाकर आरोपी दरोगा पर सख्त कार्रवाई की मांग की। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी अंकुर अग्रवाल ने दरोगा मणिकांत और उसके हमराही पर गैर इरादतन हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया।

.                                 आरोपी दरोगा
सिधौली कोतवाली प्रभारी बलवंत शाही ने बताया कि आरोपी दरोगा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मामले की विवेचना जारी है और जांच में नए तथ्य सामने आने पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह घटना पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करती है। हालांकि, एसपी की त्वरित कार्रवाई से पीड़ित परिवार को न्याय की उम्मीद जगी है।

Post a Comment

0 Comments