ब्यूरो रिपोर्ट: जहीन खान ✍️
वोट चोरी कर की जा रही है लोकतंत्र की हत्या — यह आरोप कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ. प्रमोद कुमार सिंह ने उस समय लगाया जब वे कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित मशाल जुलूस का नेतृत्व कर रहे थे।
जौनपुर में निकाले गए इस जुलूस में उन्होंने कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष मताधिकार जनता का हक है, लेकिन चुनाव आयोग भाजपा के इशारे पर जनता के मताधिकार पर डाका डाल रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी द्वारा प्रस्तुत वोट चोरी के सबूतों को न मानकर चुनाव आयोग ने अपनी विश्वसनीयता खत्म कर दी है।
डॉ. प्रमोद ने चेतावनी दी कि कांग्रेस पार्टी लोकतंत्र, जनमत और संविधान की रक्षा के लिए सड़क से सदन तक आंदोलन करेगी और वोट चोरों को चैन से बैठने नहीं देगी।
शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आरिफ खान ने कहा कि वोट चोरी एक बड़ा घोटाला है और इससे मोदी सरकार देश में अस्थिरता पैदा कर रही है। उन्होंने कहा कि जनता का भरोसा अब चुनाव आयोग और मोदी सरकार से उठ गया है और देश का हर नागरिक राहुल गांधी की ओर उम्मीद से देख रहा है।
मशाल जुलूस शहर कांग्रेस कार्यालय इंदिरा भवन से सब्जी मंडी होते हुए शहीद नगरपालिका टाउन हॉल शहीद चंद्रशेखर आजाद स्मारक तक निकाला गया। इस दौरान कांग्रेसियों ने जोरदार नारे लगाए — "वोट चोर गद्दी छोड़" और "जाग गया है हिंदुस्तान"।
इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष विनय तिवारी, अरुण शुक्ला, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष रेखा सिंह, साधना गौतम, ललित चौरसिया, इरशाद खान, शाहनवाज मंजूर सभासद, वरुण शंकर चतुर्वेदी, अश्वनी कुमार मौर्य, अजीमुद्दीन शेख एडवोकेट, एडवोकेट अजय सोनकर, शफीकुर रहमान, ताहिर, पुष्कर निषाद, नक्कू, ज़ैद सिद्दीकी, पवनेश यादव, अमन सिन्हा, रोहित पांडे, निशा मौर्य सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
0 Comments