स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव✍️
शाहजहाँपुर। पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के कुशल निर्देशन में दिनांक 14 अगस्त 2025 को पुलिस लाइन स्थित परिवार परामर्श केंद्र में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कुल 27 पत्रावलियों पर सुनवाई की गई, जिनमें से 5 दंपत्ति के बीच आपसी सहमति से समझौता कराया गया और उन्हें सकुशल विदा किया गया।
मामलों का विवरण
1. थाना खुटार — एक वर्ष पूर्व विवाह हुआ दंपत्ति किसी आपसी विवाद के कारण अलग रह रहा था। आवेदिका द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी। परिवार परामर्श केंद्र में दोनों पक्षों की वार्ता कराई गई और समझाने के बाद वे साथ रहने को तैयार हो गए।
2. थाना मदनापुर — सात वर्ष पूर्व विवाह हुआ दंपत्ति, जिसमें पति के अत्यधिक शराब पीने और घरेलू कलह के कारण पत्नी पिछले चार माह से मायके में रह रही थी। परामर्श केंद्र में समझौते के बाद दोनों साथ रहने को राजी हुए।
3. थाना सदर बाज़ार — आठ माह पूर्व विवाह हुआ दंपत्ति, जिसमें पत्नी पिछले दो माह से मायके में रह रही थी। छोटे विवाद के कारण उत्पन्न दूरी को परिवार परामर्श केंद्र में बातचीत और समझाने से खत्म किया गया।
4. थाना पुवायाँ — पाँच वर्ष पूर्व विवाह हुआ दंपत्ति, जिसमें पति के शराब पीकर मारपीट करने से विवाद था। समझाने-बुझाने के बाद दोनों में सुलह हो गई।
5. थाना मदनापुर — दस वर्ष पूर्व विवाह हुआ दंपत्ति, जिसमें शराब पीने को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। पत्नी नाराज होकर चार माह से मायके में थी। परिवार परामर्श केंद्र में बातचीत के बाद दोनों ने समझौता कर लिया।
बैठक में प्रभारी परिवार परामर्श केंद्र म0उ0नि0 मधु यादव, म0आ0 मोनिका रानी, म0आ0 पिंकी, म0आ0 मोनिका कुमारी और म0आ0 करुणा उपस्थित रहीं।
0 Comments