स्टेट ब्यूरो हेड: योगेन्द्र सिंह यादव ✍️
आज दिनांक 14 अगस्त 2025 को श्री अरविंद कुमार अपर जिलाधिकारी वि.रा., उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार, क्षेत्राधिकारी अजय राय द्वारा तहसील कलान के अंतर्गत बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण किया गया। भ्रमण कार्यक्रम में आजाद नगर के बाढ़ प्रभावित पीड़ित 300 परिवारों को शासन द्वारा निर्धारित 26 आइटम/प्रकार (10 किलो आटा, 10 किलो चावल, 10 किलो आलू, 2 किलो दाल, 2 किलो भुना चना, 1 किलो चीनी, मसाले, सेनेटरी पैड, ढक्कनदार बाल्टी आदि — सूची संलग्न) की राशन किट वितरित की गई।
अन्य प्रभावित परिवारों की सूची तैयार कर ली गई है, जिन्हें शीघ्र ही बाढ़ राहत किट प्रदान की जाएगी।
इसके साथ ही इस्लाम नगर में 15x15 आकार के 12 अस्थायी शेल्टर होम स्थापित किए गए हैं, जिनमें 4 जेनरेटर, लाइट, चारपाई, गद्दा, तकिया, पंखा, कूड़ादान, वाटर कूलर आदि की व्यवस्था की गई है।
पृथ्वीपुर गांव में कम्युनिटी किचन प्रारंभ किया गया है, जिसमें प्रभावितों को—
सुबह: दलिया, फल, चाय
दोपहर: दाल, चावल, रोटी, सब्जी
रात: निर्धारित भोजन
वितरित किया जाएगा।
विभिन्न जलमग्न ग्रामों में मेडिकल टीम द्वारा दवा वितरण, 18 अस्थायी टॉयलेट निर्माण, और नगर निकाय कलान द्वारा 6 स्थानों पर मोबाइल टॉयलेट लगाए गए हैं। नदियों का पानी सड़क पर आने के कारण, लोक निर्माण विभाग को रस्सी और बल्ली के माध्यम से तत्काल बैरिकेटिंग करने के निर्देश दिए गए। प्रभावित पशुओं के लिए भूसे और चारे की व्यवस्था के आदेश भी मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को दिए गए।
तहसील कलान में वर्तमान में 15 नावें और 05 मोटरबोट से ग्रामीणों का आवागमन संचालित किया जा रहा है। 01 एसडीआरएफ टीम पूर्व से ही राहत और बचाव कार्य में लगी है।
उपस्थित गण —
ब्लॉक प्रमुख प्रियांशु रघुवंशी, तहसीलदार सृजित कुमार, नायब तहसीलदार अमित कुमार, आपदा विशेषज्ञ अभिषेक श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान पैलानी उत्तर, राजस्व प्रशासन टीम एवं ग्रामीण।
श्री अरविंद कुमार (अपर जिलाधिकारी वि.रा.) ने बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगातार भ्रमण किया जा रहा है। सभी विभागों को उनके दायित्व निर्वहन हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। बाढ़ पीड़ितों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होने दी जाएगी।
0 Comments