स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
नालंदा स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में आज "पुलिस की पाठशाला एवं यातायात जागरूकता कार्यक्रम" का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के पालन, साइबर अपराधों से सतर्क रहने और मिशन शक्ति के अंतर्गत महिलाओं/बालिकाओं की सुरक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
यातायात नियमों पर मार्गदर्शन
छात्रों को समझाया गया कि वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट बेल्ट का अनिवार्य उपयोग करें, निर्धारित गति सीमा का पालन करें और सड़क पर मोबाइल फोन का प्रयोग न करें। सड़क पार करते समय ज़ेब्रा क्रॉसिंग और ट्रैफिक सिग्नल का पालन करने पर विशेष जोर दिया गया।
साइबर अपराध से बचाव
पुलिस अधीक्षक ने छात्रों को चेताया कि अज्ञात लिंक, फर्जी कॉल व मैसेज से सतर्क रहें। ओटीपी, पासवर्ड या बैंकिंग जानकारी किसी के साथ साझा न करें। सोशल मीडिया पर अनजान व्यक्तियों से दोस्ती करने से बचने और किसी भी साइबर अपराध की स्थिति में तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज करने की जानकारी दी।
मिशन शक्ति – महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा
कार्यक्रम के दौरान मिशन शक्ति अभियान के तहत छात्राओं को आत्मरक्षा और अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। उन्हें बताया गया कि किसी भी छेड़छाड़ या उत्पीड़न की स्थिति में 112, 1090 और 181 नंबर पर तत्काल संपर्क किया जा सकता है।
संवादात्मक सत्र
कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने सवाल पूछे जिनका उत्तर पुलिस अधीक्षक ने सरल भाषा और उदाहरणों के माध्यम से दिया। इस पहल से बच्चों को व्यवहारिक ज्ञान भी प्राप्त हुआ।
विद्यालय परिवार एवं विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम को ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायी बताते हुए शाहजहाँपुर पुलिस की इस पहल की सराहना की।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर, क्षेत्राधिकारी यातायात/लाइन, प्रभारी यातायात, विद्यालय के शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
0 Comments