स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
जिला आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार जनपद से होकर बहने वाली गंगा, रामगंगा, गर्रा और खन्नौत नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है। हालांकि अभी तक सभी नदियाँ खतरे के निशान से नीचे बह रही हैं, लेकिन बढ़ते जलस्तर को देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है।
गंगा नदी का जलस्तर कछला घाट पर 162.640 मीटर दर्ज किया गया, जबकि रामगंगा नदी का चौबारी घाट पर जलस्तर 160.010 मीटर और डबरी घाट पर 137.270 मीटर दर्ज किया गया। वहीं गर्रा नदी का स्तर अजीजगंज पुल पर 145.300 मीटर और खन्नौत नदी का स्तर लोधीपुर पुल पर 142.850 मीटर पाया गया।
नरौरा बैराज से गंगा में 1,39,602 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, जिसका असर लगभग 36 घंटे बाद शाहजहाँपुर के कलान क्षेत्र में दिखाई देगा। इसी तरह कछला घाट से छोड़ा गया पानी 18 घंटे में जिले को प्रभावित करेगा। रामगंगा और गर्रा नदियों के बढ़ते जलस्तर का असर भी क्रमशः 28 से 75 घंटे में जिले के विभिन्न क्षेत्रों पर पड़ने की संभावना जताई गई है।
जिला आपदा अधिकारी के अनुसार प्रशासन लगातार स्थिति पर नज़र बनाए हुए है। नदी तटबंधों और प्रभावित क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी गई है। ग्रामीणों को सावधानी बरतने और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत स्थानीय प्रशासन से संपर्क करने की अपील की गई है।
0 Comments