स्टेट ब्यूरो हेड – योगेन्द्र सिंह यादव✍️
शाहजहाँपुर। आगामी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज दिनांक 13 अगस्त 2025 को नगर क्षेत्र में पुलिस प्रशासन की ओर से भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के नेतृत्व में जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, थाना प्रभारी, पुलिस कर्मी और स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए।
तिरंगा यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से निकाली गई, जहां पुलिस अधिकारी और कर्मचारी हाथों में राष्ट्रीय ध्वज थामे उत्साह और गर्व के साथ चल रहे थे। पूरे मार्ग में “वन्दे मातरम्” और “भारत माता की जय” के गगनभेदी नारे गूंजते रहे, जिससे वातावरण देशभक्ति के रंग में सराबोर हो गया।
यात्रा के दौरान नागरिकों ने भी स्थान–स्थान पर पुष्पवर्षा कर प्रतिभागियों का स्वागत किया। यात्रा का मुख्य उद्देश्य जनमानस में देशभक्ति की भावना को प्रबल करना और राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान के प्रति जागरूकता फैलाना रहा।
पुलिस अधीक्षक महोदय ने इस अवसर पर कहा, “तिरंगा हमारी एकता, अखंडता और गर्व का प्रतीक है। यह यात्रा हमारे स्वतंत्रता सेनानियों, महापुरुषों और वीर जवानों के प्रति हमारी श्रद्धांजलि है। स्वतंत्रता दिवस के इस पावन अवसर पर हम सभी नागरिकों से अपील करते हैं कि वे राष्ट्रप्रेम और एकता की भावना को सदा जीवित रखें।”
0 Comments