स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहाँपुर। जनपद में गंगा और रामगंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और अगले 24 घंटों में खतरे के निशान से ऊपर जाने की संभावना जताई गई है।
शारदा नहर खण्ड के बाढ़ नियंत्रण कक्ष से जारी सूचना के अनुसार, गंगा नदी का जलस्तर भैंसार ढ़ाई घाट तटबंध पर 143.610 मीटर और रामगंगा नदी का जलस्तर डबरी घाट पर 137.210 मीटर दर्ज किया गया है।
जिला प्रशासन ने गंगा और रामगंगा के निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सचेत करते हुए सुरक्षित स्थान पर जाने की अपील की है, ताकि बाढ़ से किसी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
अधिकारियों ने बताया कि गंगा नदी जनपद में 26 किमी, रामगंगा 40 किमी, गर्रा नदी 74 किमी और खन्नौत नदी 40 किमी लंबाई में बहती है, ऐसे में निचले और तटीय इलाकों में विशेष निगरानी रखी जा रही है।
0 Comments