Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शाहजहांपुर में "ब्रेस्टफीडिंग" पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर आयोजित

स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश

शाहजहांपुर, 07 अगस्त 2025। माननीय जनपद न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री विष्णु कुमार शर्मा के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहजहांपुर के तत्वावधान में "ब्रेस्टफीडिंग" विषय पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन वन स्टॉप सेंटर, शाहजहांपुर में किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में कार्यालय वरिष्ठ लिपिक मोहम्मद अफजल द्वारा की गई।

वरिष्ठ लिपिक मो. अफजल ने स्तनपान के महत्व पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि माताओं को स्तनपान के सही तरीके, समस्याओं के समाधान, और इसके स्वास्थ्य लाभों की जानकारी होना बेहद आवश्यक है। उन्होंने बताया कि स्तनपान केवल पोषण नहीं बल्कि माँ और बच्चे के बीच एक मजबूत भावनात्मक संबंध भी स्थापित करता है।

इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित जनसमूह को राष्ट्रीय लोक अदालत (13 सितंबर 2025) एवं राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान (1 जुलाई से 30 सितंबर 2025) के बारे में भी जानकारी दी, जो नालसा, नई दिल्ली एवं मीडियेशन एंड कंसीलियेशन प्रोजेक्ट कमेटी, सर्वोच्च न्यायालय के तत्वावधान में सम्पूर्ण राष्ट्र में आयोजित किया जा रहा है।

डीसीपीओ काउंसलर श्रीमती प्रतिभा मिश्रा ने कहा कि स्तनपान बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास का मूल आधार है। इससे न केवल बच्चे को आवश्यक पोषण मिलता है, बल्कि यह मां के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी होता है।

वन स्टॉप सेंटर की नर्स श्रीमती अन्तिका तिवारी ने उपस्थित माताओं को टीकाकरण, मासिक स्वच्छता, तथा स्तनपान के दौरान आने वाली व्यावहारिक समस्याओं पर उपयोगी जानकारी प्रदान की।

पीएलवी राकेश राठौर ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के टोल-फ्री नंबर 18001805235 के बारे में बताया, जिससे जरूरतमंद महिलाएं और परिवार विधिक सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

कार्यक्रम के अंत में वन स्टॉप सेंटर की प्रभारी सुश्री नमिता यादव ने सभी प्रतिभागियों एवं अतिथियों का सौहार्दपूर्वक आभार व्यक्त किया।

इस जागरूकता शिविर में पीएलवी रीतू वर्मा, वन स्टॉप सेंटर का स्टाफ, एवं बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।
यह आयोजन महिलाओं को सशक्त बनाने और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने की दिशा में एक सफल पहल रहा।


Post a Comment

0 Comments