ब्यूरो रिपोर्ट शशांक मिश्रा
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में रक्षाबंधन के पावन अवसर पर एक बेहद भावुक और मनमोहक दृश्य सामने आया, जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बच्चियों से राखी बंधवाई और एक छोटी बच्ची की ज़िद पर मिठाई भी खा ली। इस दृश्य ने हर किसी का दिल छू लिया।
काकोरी एक्शन शताब्दी समापन समारोह के दौरान सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। वहां बच्चियों ने उन्हें राखी बांधी। इसी दौरान एक बच्ची ने आग्रह किया कि वह मिठाई खाएं। मुख्यमंत्री मुस्कराए, बच्ची की भावनाओं का मान रखा और मिठाई खा ली।
इसके बाद उन्होंने बच्चियों को चॉकलेट भेंट की और उपहार स्वरूप पैसे भी दिए। मौके पर मौजूद डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने भी बच्चियों से राखी बंधवाई और उन्हें उपहार दिए।
कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने सभी से अपील की कि रक्षाबंधन जैसे पवित्र पर्व पर देशवासियों को स्वदेशी उत्पादों का उपयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा –
"अगर हम विदेशी वस्तुएं खरीदते हैं, तो उस पैसे का इस्तेमाल आतंकवाद और नक्सलवाद को बढ़ावा देने में भी हो सकता है। हमें भारतीय उत्पादों को प्राथमिकता देनी चाहिए, चाहे वो महंगे ही क्यों न हों।"
सीएम योगी का यह भावुक और प्रेरणादायक अंदाज़ सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है। बच्चियों से राखी बंधवाना, मिठाई खाना और 'स्वदेशी अपनाओ' जैसा स्पष्ट संदेश देना – यह सब उनके संवेदनशील और राष्ट्रीय हित में सोचने वाले नेतृत्व को दर्शाता है।
0 Comments