ब्यूरो रिपोर्ट कल्लू उर्फ रजनीश
काकोरी (लखनऊ):
रक्षाबंधन के पावन पर्व पर काकोरी थानाक्षेत्र की घूरघूरी तालाब चौकी पर सुरक्षा, सम्मान और स्नेह का सुंदर संगम देखने को मिला।
इस अवसर पर बंथरा और काकोरी क्षेत्र से आईं कई बहनों ने चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों को राखी बांधकर न केवल भाईचारे का संदेश दिया, बल्कि उनकी सेवा और समर्पण के लिए आभार भी प्रकट किया। बहनों ने मिठाई खिलाकर उनके दीर्घायु और सुरक्षित भविष्य की कामना की।
इस दौरान उपनिरीक्षक शैलेश तिवारी, उपनिरीक्षक अंशुमान, उपनिरीक्षक उत्तम और देवेन्द्र लवानिया ने बहनों से राखी बंधवाकर उन्हें हर हाल में सुरक्षा का वचन दिया।
उन्होंने कहा कि पुलिस न सिर्फ कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी निभा रही है, बल्कि महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान की ढाल बनकर खड़ी है।
इसका जीता-जागता उदाहरण उत्तर प्रदेश की पुलिस ने कई जगहों पर दिखाया है, जहाँ माताओं-बहनों के साथ हुई घटनाओं के बाद अपराधियों का एनकाउंटर कर कानून का भय और न्याय का संदेश स्पष्ट रूप से दिया गया।
घूरघूरी तालाब चौकी पर मनाया गया यह रक्षाबंधन इस बात का प्रतीक बन गया कि पुलिस और आमजन के बीच भरोसे की डोर, अब राखी की डोर जितनी मजबूत हो चुकी है।
0 Comments