स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
जलालाबाद। राष्ट्रीय बजरंग दल के तत्वावधान में रविवार को तृतीय मातृशक्ति जलाभिषेक यात्रा का आयोजन पूरे धार्मिक उत्साह और भक्ति भाव के साथ किया गया। इस यात्रा में सैकड़ों की संख्या में माताएं और बहनें शामिल हुईं, जिन्होंने प्राचीन भैंसटा कला शिव मंदिर पहुंचकर भगवान शिव का जलाभिषेक किया।
यात्रा का शुभारंभ ठाकुरद्वारा मंदिर, जलालाबाद से हुआ, जिसका नेतृत्व राष्ट्रीय बजरंग दल के अर्पित भामाशाह, हरिओम गुप्ता और नितेश कटियार ने किया। भजन-कीर्तन और जयघोष के साथ पैदल यात्रा करते हुए श्रद्धालु भैंसटा शिव मंदिर पहुंचे। वहां भगवान शिव का जलाभिषेक कर धार्मिक आस्था का परिचय दिया।
इस पवित्र अवसर पर अभिषेक गुप्ता, अंकित गुप्ता, रामबाबू, मीरा गुप्ता, गुड्डन गुप्ता, सुमन, प्रियंका गुप्ता सहित कई अन्य श्रद्धालु भी उपस्थित रहे। महिलाओं और युवतियों की उत्साही भागीदारी यात्रा की प्रमुख विशेषता रही।
यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए थाना जलालाबाद पुलिस बल ने भी भारी संख्या में मौके पर मौजूद रहकर सुरक्षा सुनिश्चित की।
इस धार्मिक आयोजन ने सामाजिक एकता, मातृशक्ति की श्रद्धा और शिव भक्ति की भावना को और भी मजबूत किया।
0 Comments