स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
श्रावण मास के चौथे सोमवार से पहले शाहजहांपुर जनपद सहित आस-पास के क्षेत्रों से हजारों की संख्या में शिवभक्त गोला गोकरनाथ (छोटी काशी) की ओर रवाना होते देखे गए। श्रद्धालुओं की टोलियां कांवड़ यात्रा पर निकल पड़ीं, जिनमें भक्त पैदल, साइकिल, मोटरसाइकिल, कार और ट्रैक्टर-ट्रालियों से भोलेनाथ के दर्शन के लिए यात्रा कर रहे हैं।
इस अवसर पर स्थानीय लोगों और संगठनों द्वारा जगह-जगह शिवभक्तों के लिए चाय, नाश्ता और भोजन की व्यवस्था की गई। अनेक स्थानों पर भंडारे का आयोजन हुआ, जहां श्रद्धालुओं ने प्रसाद स्वरूप भोजन ग्रहण किया।
ऐसी मान्यता है कि कांवड़ लेकर पैदल यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं की मनोकामनाएं शीघ्र पूरी होती हैं, इसलिए बड़ी संख्या में भक्त पैदल यात्रा करना अधिक पुण्यकारी मानते हैं। भक्तों की सेवा में स्थानीय स्वयंसेवी संस्थाएं, सामाजिक संगठन और युवाओं की टोली तन-मन से लगी हुई हैं।
श्रावण मास के चलते पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा व व्यवस्था को लेकर पूरी सतर्कता बरती जा रही है। प्रशासन ने ट्रैफिक नियंत्रण, मेडिकल सहायता और जनसुविधा के तमाम इंतजाम किए हैं। जिले के आला अधिकारी स्वयं व्यवस्था पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी टीम मुस्तैद है।
गोला गोकरनाथ की आस्था में डूबी यह कांवड़ यात्रा हर वर्ष भक्तों के लिए आस्था, उत्साह और सौहार्द का प्रतीक बन जाती है।
0 Comments