Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शाहजहाँपुर: थाना पुवायाँ पुलिस ने छिनैती की घटना का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

थाना पुवायाँ पुलिस ने 27 अगस्त को हुई छिनैती की घटना का सफल अनावरण करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक सोने की झुमकी, 1910 रुपये नकद और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है।

घटना का विवरण

27 अगस्त को ग्राम परसरा निवासी रामकरन अपनी पत्नी के साथ घर लौट रहे थे, तभी सिंघापुर पुल से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूरी पर झाल के पास बाइक सवार तीन अज्ञात युवकों ने झपट्टा मारकर उनकी पत्नी की सोने की झुमकी और मोबाइल फोन छीन लिया। घटना पर गंभीरता दिखाते हुए पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर ने शीघ्र अनावरण के निर्देश दिए थे।

गिरफ्तारी कैसे हुई

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी शारदा नहर पटरी, नवाबपुर गंगा के पास माल के बँटवारे की फिराक में पहुँचने वाले हैं। इस सूचना पर घेराबंदी कर पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान भारत पुत्र पप्पू (निवासी ग्राम बरीबरा, थाना बण्डा) और राजा पुत्र अरविन्द (निवासी ग्राम दिलावलपुर, थाना निगोही) के रूप में हुई।


बरामदगी

एक सोने की झुमकी (पीली धातु)

1910 रुपये नकद

एक मोटरसाइकिल

आरोपी का आपराधिक इतिहास

आरोपी भारत पर आबकारी अधिनियम और लूट से संबंधित मामले पहले से दर्ज हैं।

आरोपी राजा पर भी पूर्व में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

वहीं, तीसरा आरोपी दीपक पुत्र वीरपाल अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

पूछताछ में खुलासा

गिरफ्तार अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि उन्होंने अपने साथी दीपक के साथ मिलकर पति-पत्नी से झुमकी और मोबाइल छीना था। बरामद झुमकी उसी घटना से जुड़ी हुई है। दीपक झुमकी लेकर फरार हो गया था और उसने बँटवारे में राजा को 5000 रुपये दिए थे।

पुलिस टीम

उपनिरीक्षक इमरान खान 

उपनिरीक्षक यतेन्द्रपाल सिंह

कॉन्स्टेबल चन्द्रवीर सिंह, अंकित कुमार व रोहित कुमार

जनपद पुलिस ने बताया कि फरार अभियुक्त की तलाश तेज कर दी गई है और बहुत जल्द उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments