स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
आगामी त्यौहारों के मद्देनज़र जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर व क्षेत्राधिकारी नगर ने थाना कोतवाली पुलिस टीम के साथ नगर क्षेत्र में पैदल गश्त की।
इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने सार्वजनिक स्थानों व मुख्य मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया और आम नागरिकों से संवाद किया। लोगों को शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए प्रेरित किया गया तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की गई।
गश्त के दौरान दुकानदारों और नागरिकों को सुरक्षा उपायों, विशेषकर सीसीटीवी कैमरे लगाने जैसे आधुनिक साधनों के प्रति जागरूक किया गया।
जनपद पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि त्यौहारों के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाह या असामाजिक तत्वों द्वारा शांति व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी और ऐसे मामलों से सख़्ती से निपटा जाएगा।
0 Comments