Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बिसवां सीतापुर: राजाडीह में संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह एवं आकांक्षा हाट का भव्य आयोजन

ब्यूरो चीफ: अमित गुप्ता, सीतापुर

सीतापुर जनपद के बिसवां विकासखंड के ग्राम राजाडीह स्थित बी.एन.एस.डी. स्कूल परिसर में आज ‘संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह’ एवं ‘आकांक्षा हाट’ का आयोजन भव्य रूप से किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।

इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक निर्मल वर्मा और मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) प्रणता ऐश्वर्या ने कार्यक्रम में भाग लेकर विभिन्न विभागों की प्रदर्शनियों का अवलोकन किया। उन्होंने प्रत्येक स्टॉल पर पहुंचकर उत्पादों और योजनाओं की जानकारी ली और स्थानीय उद्यमियों व समूहों की सराहना की।

कृषि विभाग, उद्यान, पशुपालन, बैंकिंग, बेसिक शिक्षा, सूक्ष्म व लघु उद्योग, व्यावसायिक शिक्षा सहित कई विभागों ने अपने-अपने जन कल्याणकारी योजनाओं और उत्पादों से सजी प्रदर्शनियां लगाईं, जिन्हें लोगों ने सराहा।

सीडीओ प्रणता ऐश्वर्या ने कहा कि “महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण एवं आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की दिशा में यह आयोजन एक मील का पत्थर सिद्ध होगा।” उन्होंने कहा कि आकांक्षा हाट महिला उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को अपने हुनर व उत्पाद दिखाने का प्रभावी मंच प्रदान कर रहा है।

विधायक निर्मल वर्मा ने भी आयोजन की सराहना करते हुए कहा, "यह हाट स्थानीय युवाओं, महिलाओं और कारीगरों को स्वरोजगार की दिशा में प्रोत्साहित कर रहा है और आत्मनिर्भरता की ओर मजबूत कदम है।"

कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसान, महिला उद्यमी और स्वयं सहायता समूहों की कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया।

इस विशेष अवसर पर डीपीआरओ नीरीज शाहू, डीडी संतोष गुप्ता, खंड विकास अधिकारी सुमित सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी शिवमंगल वर्मा, सीएचसी अधीक्षक डॉ. अमित कपूर सहित बड़ी संख्या में विकास विभाग और शिक्षा विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments