ब्यूरो रिपोर्ट : कल्लू उर्फ रजनीश
रहीमाबाद, लखनऊ।
थाना रहीमाबाद क्षेत्र अंतर्गत रेलवे स्टेशन रहीमाबाद पर एक 25 वर्षीय अज्ञात युवक की ट्रेन से गिरकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही जीआरपी और स्थानीय रहीमाबाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक ट्रेन से गिरा और कुछ ही पलों में उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस द्वारा आसपास के थानों में सूचना भेजी जा रही है ताकि युवक की पहचान की जा सके।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच जारी है।
वहीं जीआरपी के अधिकारी घटनास्थल का निरीक्षण कर हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटे हैं।
समाचार अपडेट के लिए बने रहें।
0 Comments