Hot Posts

6/recent/ticker-posts

राजकीय आईटीआई रोजा में सीएम युवा कैपेसिटी बिल्डिंग कार्यक्रम आयोजित

स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश

शाहजहांपुर, 6 अगस्त 2025। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, रोजा में बुधवार को एक दिवसीय "सीएम युवा कैपेसिटी बिल्डिंग" कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें 300 से अधिक आईटीआई छात्र-छात्राओं और सभी बैंक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। यह कार्यक्रम प्रातः 11 बजे से शाम 5 बजे तक चला।

उपायुक्त उद्योग अनुराग यादव ने बताया कि कार्यक्रम का संचालन समाधान टीम के रोहित कुमार और अभिषेक ने किया। कार्यशाला में सरकारी योजना का संक्षिप्त विवरण, बिजनेस आइडियाज, प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने की प्रक्रिया, कोटेशन, अभ्यर्थियों और बैंकर्स से जुड़े सवाल-जवाब जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।

कार्यक्रम में प्रधानाचार्य अरविन्द कुमार, सहायक अग्रणी जिला प्रबंधक रवि शर्मा, तथा सहायक प्रबंधक (जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र) अरुण कुमार पांडेय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

इस कार्यशाला का उद्देश्य युवाओं को स्वरोजगार और उद्यमिता के लिए सक्षम बनाना, उन्हें बैंकिंग प्रक्रियाओं से जोड़ना तथा व्यावसायिक योजनाओं की रूपरेखा तैयार करने में मार्गदर्शन देना रहा।


Post a Comment

0 Comments