स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने गृहमंत्री व मुख्यमंत्री को दी बधाई ।उत्तर प्रदेश सरकार ने शाहजहाँपुर जनपद की जलालाबाद तहसील का नाम बदलकर ‘परशुरामपुरी’ कर दिया है। इस निर्णय पर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने गृह मंत्री श्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हार्दिक बधाई दी।
श्री खन्ना ने कहा कि—
"जलालाबाद का नाम परिवर्तन की यह मांग लंबे समय से जनपद की जनता कर रही थी। सरकार ने इस पर निर्णय लेकर जनता की भावनाओं का सम्मान किया है। इसके लिए मैं गृहमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी का आभारी हूँ।"
जनता की वर्षों पुरानी मांग
स्थानीय लोगों का मानना है कि जलालाबाद का नाम बदलने की मांग कई वर्षों से उठ रही थी। अब जाकर सरकार ने इसे स्वीकार किया, जिससे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है।
आभार और उत्साह
वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना के अनुसार यह निर्णय न केवल जनता की आस्था का सम्मान है, बल्कि प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत को भी नई पहचान दिलाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार लगातार ऐसे कदम उठा रही है, जो आमजन की भावनाओं और विश्वास से जुड़े हैं।
0 Comments