ब्यूरो रिपोर्ट जहीन खान ✍️
हरदोई। जिले में आज भी कई लोग फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी कर रहे हैं। शिकायतें होने के बावजूद कई मामले ठंडे बस्ते में पड़े रहते हैं, लेकिन इस बार भरखनी ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय दौलतपुर में तैनात सहायक अध्यापिका रोशन जहाँ पर बड़ी कार्रवाई की गई है।
रोशन जहाँ ने फर्जी डिग्री के आधार पर 2009 में शाहजहांपुर जिले में नियुक्ति पाई थी, जिसके बाद उन्होंने हरदोई के ब्लॉक भरखनी में तबादला करा लिया।
मामले की शिकायत होने पर जाँच शुरू हुई और उनके शैक्षिक दस्तावेज फर्जी पाए गए। इसके बाद बीएसए हरदोई ने उनकी नियुक्ति तत्काल निरस्त करते हुए अब तक मिले वेतन की रिकवरी के आदेश जारी कर दिए हैं।
इस कार्रवाई के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है और अन्य फर्जी नियुक्तियों पर भी शिकंजा कसने की मांग उठ रही है।
0 Comments