स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर। शहीदों की नगरी में लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से एक अनोखी पहल की गई। सोमवार को सुभाष चौराहे पर "WORK" समाजसेवी संगठन और ट्रैफिक पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाते हुए यातायात नियमों का पालन करने वाले लोगों को गुलाब का पुष्प देकर सम्मानित किया।
यह कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के निर्देश, एसपी नगर देवेंद्र कुमार और सीओ नगर पंकज पंत के नेतृत्व में आयोजित हुआ। अभियान के दौरान प्रभारी यातायात विनय कुमार पांडेय ने आमजन को जागरूक करते हुए अपील की कि दोपहिया वाहन पर हेल्मेट और चारपहिया पर सीट बेल्ट अवश्य लगाएं, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करें, ट्रिपल राइडिंग, ओवर स्पीडिंग और स्टंट से बचें तथा नशे की हालत में वाहन न चलाएं।
उन्होंने यह भी कहा कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को समय से अस्पताल पहुंचाकर गुड सेमेरिटन बनने की जिम्मेदारी निभाएं।
कार्यक्रम में हेड कांस्टेबल अजय पाल, आरक्षी यातायात सोनू, संगठन के जिलाध्यक्ष नदीम अहमद, स्वयंसेवक नवेद राजी, मोहम्मद उमैर, जैनब खान, अफनान अहमद, फाहद हुसैन सहित कई लोग मौजूद रहे।
0 Comments