ब्यूरो रिपोर्ट: कल्लू उर्फ रजनीश ✍️
लखनऊ। खुशलगंज सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया, शाखा खुशालगंज द्वारा सोमवार 25 अगस्त 2025 को सावित्री मैरिज लॉन, मोहान रोड पर वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एस.वी. मंगरूलकर (महाप्रबंधक, केंद्रीय कार्यालय), ए.के. खन्ना (क्षेत्रीय प्रमुख, उत्तर प्रदेश) और मनोज सक्सेना (प्रादेशिक प्रमुख, लखनऊ) मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा प्रबंधक राजीव रंजन ने की।
इस मौके पर बैंक अधिकारियों द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना की विस्तृत जानकारी दी गई। अधिकारियों ने बताया कि सरकार की ये योजनाएं आम नागरिकों की आर्थिक सुरक्षा और भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर चलाई जा रही हैं।
कार्यक्रम में बैंक के द्वारा चयनित सात लाभार्थियों को ऋण वितरित कर सम्मानित भी किया गया। इनमें
- सोनू कुमार गौतम (20 लाख रुपये)
- आरती पटेल एवं अमित पटेल (47 लाख रुपये)
- श्यामू (20 लाख रुपये)
- नासिर (23 लाख रुपये)
- वंदना गौतम (2 लाख 79 हजार रुपये)
- नरेंद्र कुमार यादव (50 लाख रुपये)
- अनुराधा पत्नी स्व. जितेंद्र कुमार
को ऋण स्वीकृत कर सम्मानित किया गया।
बैंक अधिकारियों ने कहा कि वित्तीय समावेशन ही आर्थिक विकास की रीढ़ है और इस तरह के अभियानों से समाज के अंतिम व्यक्ति तक बैंकिंग सुविधाएं पहुंचाई जा रही हैं।
0 Comments