ब्यूरो चीफ: तशरीफ़ अली, मेरठ
माछरा, मेरठ। सोमवार 11 अगस्त 2025 को माछरा खंड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार के निर्देशन में प्राथमिक विद्यालय न.2 बहरोड़ा एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय कासमपुर, बहरोड़ा में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन श्रीमती पूनम भूदेव शर्मा (जिला पंचायत सदस्य/जिला योजना समिति सदस्य) ने किया।
इस अवसर पर विद्यालयों के सभी बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोलियां खिलाई गईं। चिकित्सा विभाग से राजन भिवानिया (बीपीएम) व धीरज सिंह (ARO) मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अजय कुमार (खंड शिक्षा अधिकारी, माछरा) ने की, जबकि संचालन प्रेमचंद बहरोड़ा और मृदुला त्यागी (ई.अ., उच्च प्राथमिक विद्यालय, कासमपुर) ने किया।
कार्यक्रम में जावेद अली, रामकिशन, वैष्णव देवी, पंकज रानी, उमेश कुमार, अमरीश कुमार शर्मा, चारू शर्मा, चांद, मो. इमरान समेत बीआरसी स्टाफ का विशेष योगदान रहा।
जानकारी दी गई कि NDD कार्यक्रम वर्ष में दो बार — 10 फरवरी और 10 अगस्त को आयोजित किया जाता है, जिसमें 1 वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चों को 400 एमजी स्ट्रॉबेरी फ्लेवर वाली एल्बेंडाजोल की गोलियां खिलाई जाती हैं। इस वर्ष 14 अगस्त 2025 को मॉप-अप राउंड भी आयोजित होगा।
चिकित्सकों ने बताया कि एल्बेंडाजोल की गोलियां खाली पेट और बीमार बच्चों को नहीं खिलानी चाहिए। यह दवा बच्चों का मानसिक तनाव कम करती है, पोषण में वृद्धि करती है, पेट में कीड़े समाप्त करती है और बच्चों की स्कूल उपस्थिति बढ़ाने में मदद करती है। यह दवा माछरा ब्लॉक के सभी परिषदीय विद्यालयों में दी गई।
0 Comments