Hot Posts

6/recent/ticker-posts

महिला थाना शाहजहांपुर में बाल मित्र केंद्र का भव्य उद्घाटन

स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश

शाहजहांपुर। महिला थाना जनपद शाहजहांपुर में सोमवार को "बाल मित्र केंद्र" का विधिवत शुभारंभ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा किया गया। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी सदर एवं क्षेत्राधिकारी कार्यालय भी मौजूद रहे।

बच्चों के लिए सुरक्षित व सहयोगी माहौल
थाने में स्थापित बाल मित्र केंद्र का उद्देश्य थाने में आने वाले बच्चों, विशेषकर पीड़ित या साक्षी के रूप में उपस्थित बच्चों को भयमुक्त, सम्मानजनक और सहायक वातावरण प्रदान करना है। यह केंद्र किशोर न्याय अधिनियम और मानवाधिकार संरक्षण की भावना के अनुरूप संचालित किया जाएगा।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश
पुलिस अधीक्षक महोदय ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों व स्टाफ को निर्देशित किया कि बाल मित्र केंद्र को सहानुभूतिपूर्ण दृष्टिकोण से संचालित किया जाए। उन्होंने कहा, "जनविश्वास हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है और उसकी दिशा में हर छोटी पहल अत्यंत महत्वपूर्ण है।"

कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों ने केंद्र की कार्यप्रणाली का अवलोकन किया और इसे बाल सुरक्षा के क्षेत्र में सराहनीय पहल बताया।

Post a Comment

0 Comments