ब्यूरो रिपोर्ट: कल्लू उर्फ़ रजनीश
काकोरी (लखनऊ)। सावन माह के अंतिम बुधवार को काकोरी क्षेत्र के बड़ागांव में पारंपरिक एवं ऐतिहासिक मेले का भव्य आयोजन किया गया। मेले में हजारों की संख्या में श्रद्धालु व स्थानीय लोग शामिल हुए। चारों ओर "हर-हर महादेव" के गगनभेदी जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया।
इस विशाल मेले को सकुशल संपन्न कराने एवं आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए घुरघुरी तालाब चौकी इंचार्ज मनीष सिंह अपनी पूरी टीम के साथ मुस्तैद नजर आए। उन्होंने स्वयं मैदान में उतरकर व्यवस्थाओं की कमान संभाली। मनीष सिंह ने बताया कि यह मेला प्रतिवर्ष आगरा एक्सप्रेसवे के किनारे स्थित अंडरपास के पास आयोजित होता है, जहां आसपास के गांवों सहित दूर-दराज से भारी संख्या में लोग पहुंचते हैं।
इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाए रखने के लिए उप निरीक्षक अंशुमान सिंह, उनि उत्तम सिंह, दीवान दयानन्द तिवारी, कांस्टेबल देवेंद्र लावनिया सहित पूरी पुलिस टीम मौके पर मौजूद रही और चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर बनाए रखी।
मौके पर पहुंचे S. H. O. काकोरी सतीश राठौर,किया फ्लैग मार्च, दिया शांति व्यवस्था का सन्देश।
पुलिस बल ने न केवल यातायात व्यवस्था को नियंत्रित किया, बल्कि भीड़ में गश्त कर असामाजिक तत्वों पर भी नजर रखी, जिससे मेले में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या दुर्घटना की आशंका समाप्त रही।
स्थानीय नागरिकों, व्यापारियों और श्रद्धालुओं ने पुलिस की तत्परता और सजगता की खुलकर सराहना की। लोगों ने कहा कि मेला पूरी तरह शांतिपूर्ण और सुरक्षित रहा, जिसका श्रेय मनीष सिंह व उनकी टीम को जाता है।
इस मेले ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि प्रशासन और जनता के सहयोग से किसी भी बड़े आयोजन को न केवल सफल बनाया जा सकता है, बल्कि उसे यादगार भी बनाया जा सकता है।
0 Comments