Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शाहजहाँपुर पुलिस को बड़ी सफलता, सूदखोरी से परेशान कर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाला आरोपी गिरफ्तार


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

जनपदीय एस.ओ.जी., सर्विलांस सेल और थाना रोजा पुलिस की संयुक्त टीम ने आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो अत्यधिक ब्याज दर पर पैसे उधार देकर वसूली के दौरान लोगों का मानसिक उत्पीड़न करता था। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने दंपत्ति पर इतना दबाव बनाया कि उन्होंने पूरे परिवार सहित आत्महत्या कर ली।

मामला क्या है?

थाना रोजा क्षेत्र की रहने वाली श्रीमती संध्या मिश्रा ने शिकायत दी थी कि उनकी पुत्री और दामाद को शैंकी आनन्द नामक व्यक्ति और उसके साथियों ने अधिक ब्याज दर पर पैसा दिया था। बाद में उनसे रकम वसूलने के लिए गाली-गलौज, धमकी और सामाजिक रूप से बेइज्जत करने जैसी बातें कहीं। इस मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर उनकी बेटी और दामाद ने आत्महत्या कर ली।

इस तहरीर के आधार पर थाना रोजा में मुकदमा संख्या 470/2025 धारा 108/351(2) बी.एन.एस. के तहत शैंकी आनन्द समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था।

गिरफ्तारी

पुलिस और एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त टीम ने हाण्डा ओवरब्रिज के पास सैटेलाइट बस स्टैण्ड से सुबह 10 बजे दबिश देकर आरोपी शैंकी आनन्द (39 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक Kia Seltos कार (UP27BP3066) और एक iPhone 14 Pro मोबाइल बरामद हुआ।

आरोपी का खुलासा

पूछताछ में शैंकी आनन्द ने स्वीकार किया कि—

वह मृतक सचिन ग्रोवर का दोस्त था।

दोस्ती के बहाने वह उसे ऊँची ब्याज दर (12% से अधिक) पर पैसे देता था।

बाद में रकम वापस न मिलने पर धमकी और बदनामी करने की बात कहकर दबाव बनाता था।

उसने स्वीकार किया कि उसके पास किसी तरह का मनीलेंडिंग लाइसेंस नहीं है।

दबाव और उत्पीड़न से तंग आकर सचिन ग्रोवर ने परिवार सहित आत्महत्या कर ली।

मोबाइल चैट में भी यह साक्ष्य मिले कि वह लगातार मृतक से पैसे वापस मांग रहा था और गाली-गलौज कर रहा था। साथ ही, अन्य लोगों को भी उसने ब्याज पर पैसे देकर वसूली की थी।

अन्य आरोपियों की तलाश

पुलिस ने बताया कि इस केस में शामिल अन्य आरोपी विक्की बग्गा की तलाश के लिए शाहजहाँपुर, दिल्ली-एनसीआर और लखनऊ में दबिश दी जा रही है। टीमों को विश्वास है कि उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पुलिस की अपील

पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर ने कहा कि जनपद में सूदखोरी पर प्रभावी रोकथाम के लिए हेल्पलाइन नंबर 7839860856 जारी किया गया है। कोई भी पीड़ित व्यक्ति इस नंबर पर सूचना देकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है। पुलिस हर शिकायत पर सख्त और कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करेगी।

Post a Comment

0 Comments