Hot Posts

6/recent/ticker-posts

लखनऊ: माल थाना क्षेत्र में महिला से मारपीट, पुलिस ने दर्ज की तहरीर लखनऊ।


ब्यूरो रिपोर्ट: सत्यपाल सिंह      

राजधानी के माल थाना क्षेत्र के ग्राम पीरनगर में एक महिला के साथ मारपीट का गंभीर मामला सामने आया है। घटना के बाद पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता सुशीला पत्नी स्वर्गीय दीनू ने बताया कि उनकी सास ने कुछ समय पहले शादी के लिए अपने जेवरात ग्राम केरौरा निवासी विशुन देई पत्नी हीरा लाल को दिए थे। शादी संपन्न होने के बाद जब सुशीला ने जेवर वापस मांगे तो 17 अगस्त 2025 को उन्हें बुलाकर विशुन देई, उनके पति हीरा लाल और उनकी बेटी ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि तीनों ने पीड़िता को जबरन खींचकर कीचड़ में गिरा दिया और लात-घूंसों व डंडों से बुरी तरह पीटा। महिला की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और किसी तरह सुशीला को बचाया। घटना की सूचना तुरंत डायल 112 पर दी गई। सूचना मिलते ही माल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को प्राथमिक उपचार दिलाया। पुलिस ने पीड़िता की लिखित तहरीर लेकर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। --- ▶️ प्रमुख बिंदु: जेवर लौटाने को लेकर बढ़ा विवाद। महिला को कीचड़ में गिराकर डंडों व लात-घूंसों से पीटा। शोर सुनकर पहुंचे पड़ोसियों ने बचाया। पुलिस ने तहरीर दर्ज कर जांच शुरू की। 

Post a Comment

0 Comments