Hot Posts

6/recent/ticker-posts

भव्य सजावट और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव

स्टेट ब्यूरो हेड:योगेन्द्र सिंह यादव✍️

शाहजहांपुर। जनपद में भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व अत्यंत धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। नगर के प्रमुख मंदिरों—बाबा विश्वनाथ मंदिर, बनखंडी नाथ मंदिर, स्टेशन रोड स्थित हनुमान मंदिर, पुलिस लाइन मंदिर सहित सैकड़ों बड़े-छोटे मंदिरों में रात्रि बारह बजे भगवान श्रीकृष्ण के जन्म के जयकारों से वातावरण गूंज उठा।

शाम होते ही नगर के मंदिरों की भव्य सजावट श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रही थी। रंग-बिरंगी झालरों, झिलमिलाती विद्युत लाइटों और फूलों से सजे मंदिर मानो स्वर्गिक आभा बिखेर रहे थे। मंदिरों में सजी झांकियों में नंद के लाल बालकृष्ण, यशोदा मैया, गोप-गोपियों की झलकियाँ देखकर भक्त मंत्रमुग्ध हो उठे। देर रात तक हजारों की संख्या में श्रद्धालु परिवार सहित मंदिरों में दर्शन करने पहुंचे।


भगवान श्रीकृष्ण के जन्म के क्षण पर जैसे ही घंटे-घड़ियाल और शंखनाद गूंजे, पूरा नगर "नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की" के नारों से सराबोर हो गया। भक्तों ने मिलकर भजन-कीर्तन किया और ‘माखन मिश्री’ का प्रसाद वितरण किया गया। जगह-जगह भंडारे और प्रसाद वितरण के आयोजन भी किए गए, जिसमें महिलाओं और बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

भीड़ को नियंत्रित करने और सुरक्षा बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस ने विशेष इंतज़ाम किए। मंदिरों के बाहर पुलिस बल तैनात रहा तथा यातायात को भी सुव्यवस्थित किया गया। हर जगह सुरक्षा की ऐसी चाक-चौबंद व्यवस्था रही कि किसी प्रकार की अनहोनी या अप्रिय घटना घटित नहीं हुई।

श्रद्धालुओं ने प्रशासन की व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि इस बार जन्माष्टमी का पर्व पूरी तरह शांतिपूर्ण और भक्तिमय माहौल में संपन्न हुआ।

इस प्रकार, जनपद भर में भक्ति और उल्लास से परिपूर्ण माहौल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का सफलतापूर्वक आयोजन हुआ।

Post a Comment

0 Comments