स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर 17 अगस्त। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने आज अधिकारियों के साथ खन्नौत नदी के हनुमत धाम एवं गर्रा नदी के अजीजगंज तटबंध पहुंचकर बढ़ते जलस्तर का जायजा लिया।
इस दौरान उनके साथ नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविन्द कुमार, उप जिलाधिकारी सदर संजय पाण्डेय, अधिशासी अभियंता शारदा नहर सुनील भास्कर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और कहा कि संभावित रूप से प्रभावित होने वाले लोग राहत शिविरों एवं सुरक्षित स्थानों पर शरण लें। उन्होंने बाढ़ बचाव एवं राहत की सभी टीमों को सक्रिय रहने और किसी भी स्तर पर कोताही न बरतने की सख्त हिदायत दी।
उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सतर्कता बरती जाए तथा लगातार भ्रमण कर जनता को समय-समय पर स्थिति की जानकारी दी जाए।
जिलाधिकारी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत बाढ़ नियंत्रण कक्ष (Flood Control Room) से संपर्क करें।
☎ संपर्क नंबर –
05842-351037, 05842-351038, 05842-462754, 05842-220018
📞 टोल फ्री नंबर – 1077 (24×7 उपलब्ध)
0 Comments