स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहाँपुर।
जनपद में पुलिसिंग व्यवस्था को और अधिक संवेदनशील तथा प्रभावी बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठाया गया है। शुक्रवार, 01 अगस्त 2025 को थाना सहरामऊ दक्षिणी में बाल मित्र केंद्र एवं विवेचक कक्ष का भव्य शुभारंभ पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के करकमलों द्वारा किया गया।
इस विशेष अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, तथा समस्त क्षेत्राधिकारीगण भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
थाने में स्थापित यह केंद्र विशेष रूप से उन बच्चों के लिए है जो किसी केस में पीड़ित, साक्षी या किसी अन्य रूप में थाने आते हैं। बाल मित्र केंद्र का उद्देश्य उन्हें एक ऐसा माहौल देना है जहाँ वे भयमुक्त, सम्मानित, और सहानुभूति पूर्ण वातावरण में अपने अनुभव साझा कर सकें। यह केंद्र किशोर न्याय अधिनियम एवं मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम के अनुरूप संचालित किया जाएगा।
थाने में तैनात विवेचकों के लिए एक गोपनीय, शांत, और सुसज्जित कार्यक्षेत्र की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए विवेचक कक्ष का निर्माण किया गया है। यह कक्ष विवेचना प्रक्रिया को दक्षता, गोपनीयता और न्यायिक निष्पक्षता के साथ पूर्ण करने में सहायक सिद्ध होगा। इसमें सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय ने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया कि—
उन्होंने कहा कि—
"जनविश्वास ही हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है, और उसकी दिशा में हर छोटी पहल अत्यंत महत्वपूर्ण है।"
इस अवसर पर पुलिस परिसर का वातावरण उत्साहपूर्ण व अनुशासित रहा। वरिष्ठ अधिकारियों ने केंद्र की आंतरिक व्यवस्था, साज-सज्जा व सुविधाओं का निरीक्षण कर संतोष व्यक्त किया।
यह पहल जनपद शाहजहाँपुर पुलिस की एक उत्तरदायी, सजग और पीड़ित-केंद्रित पुलिसिंग के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जो आने वाले समय में कानून व्यवस्था को और अधिक विश्वसनीय और प्रभावशाली बनाएगी।
0 Comments