Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शाहजहाँपुर में ‘वीर परिवार सहायता योजना-2025’ के अंतर्गत लीगल एड क्लीनिक का उद्घाटन

स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश

शाहजहाँपुर।
उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के दिशा-निर्देशों के क्रम में शुक्रवार, दिनांक 01 अगस्त 2025 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, शाहजहाँपुर के तत्वावधान में ‘‘वीर परिवार सहायता योजना-2025’’ के तहत एक महत्वपूर्ण लीगल एड क्लीनिक का उद्घाटन किया गया।

इस लीगल एड क्लीनिक का शुभारंभ माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री विष्णु कुमार शर्मा द्वारा जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय, शाहजहाँपुर में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में न्यायाधीश महोदय ने बलिदानी स्मृति नायक जदुनाथ सिंह (परमवीर चक्र) की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

इसके पश्चात सभागार में उपस्थित पूर्व सैनिकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सैनिक देश सेवा करते हुए सिविल जीवन के अनुभव से वंचित रह जाते हैं, ऐसे में व्यवहारिक जीवन में आने वाली विधिक चुनौतियों के समाधान के लिए इस लीगल एड क्लीनिक की स्थापना की गई है। उन्होंने बताया कि यदि पूर्व सैनिकों को सिविल केस, साइबर अपराध या अन्य कानूनी मामलों से संबंधित सहायता की आवश्यकता हो, तो जिला विधिक सेवा प्राधिकरण निःशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराता है।

कार्यक्रम में उपस्थित सचिव/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री ओम प्रकाश मिश्र (तृतीय) ने सभी पूर्व सैनिकों का स्वागत किया और वीर परिवार सहायता योजना के उद्देश्य व लाभों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि पूर्व सैनिकों की पेंशन, दीवानी मामलों आदि में विधिक सहायता हेतु यह क्लीनिक स्थापित की गई है। इसके अतिरिक्त उन्होंने राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान की जानकारी भी दी और लोगों से अपील की कि अपने लंबित मामलों को मीडिएशन सेंटर के माध्यम से समाधान कराएं।

कैप्टन (नेवी) संजय कुमार, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए पूर्व सैनिकों से अपील की कि वे इस योजना के माध्यम से निःशुल्क विधिक सहायता का लाभ उठाएं।

कार्यक्रम का संचालन एल.ए.डी.सी.एस. असिस्टेंट श्री विवेक शर्मा द्वारा किया गया।

इस अवसर पर एडीएम प्रशासन श्री रजनीश कुमार मिश्र, एलएडीसीएस चीफ श्री दिनेश कुमार मिश्र, वरिष्ठ लिपिक मो. अफ़ज़ल, जूनियर क्लर्क मुनीश कुमार यादव, पराविधिक स्वयं सेवक, जिला सैनिक कल्याण कार्यालय का स्टाफ, और बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।



Post a Comment

0 Comments