Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शाहजहांपुर में नवनिर्मित सेटेलाइट बस अड्डे का नामकरण "लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर" के नाम पर करने को मिली सर्वसम्मति

स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश

शाहजहांपुर जिले में अहमदपुर-नियाजपुर के पास बने नवनिर्मित सेटेलाइट बस अड्डे को अब "लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर" के नाम से जाना जाएगा। इस प्रस्ताव को जिला स्तरीय समिति की बैठक में सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया।

जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में शिविर कार्यालय में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक उत्तर प्रदेश परिवहन निगम द्वारा आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत बस अड्डों का नामकरण स्वतंत्रता सेनानियों और महान राष्ट्र निर्माताओं के नाम पर करने की योजना के तहत बुलाई गई थी।

बैठक में उपस्थित सदस्यों ने लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर के ऐतिहासिक योगदान को याद करते हुए कहा कि उनके नाम पर बस अड्डे का नाम रखे जाने से आमजन, विशेषकर नई पीढ़ी को उनके जीवन और कार्यों से प्रेरणा मिलेगी। साथ ही यह राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि भी होगी।

कौन थीं लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर?
देवी अहिल्याबाई होल्कर मराठा साम्राज्य की एक प्रख्यात रानी थीं जिन्होंने अपने कुशल प्रशासन, न्यायप्रियता और जनकल्याणकारी कार्यों से इतिहास में अमिट छाप छोड़ी। उन्होंने देशभर में मंदिरों, घाटों और धर्मशालाओं का निर्माण करवाया और सामाजिक समरसता के लिए सदैव कार्य किया।

बैठक में यह सहमति बनी कि ऐसे महापुरुषों और नारियों की स्मृति में सार्वजनिक स्थलों का नामकरण समाज में प्रेरणा का स्रोत बनेगा।

जल्द ही परिवहन विभाग द्वारा आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर बस अड्डे का नाम आधिकारिक रूप से "लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर बस अड्डा" घोषित किया जाएगा।


Post a Comment

0 Comments