Hot Posts

6/recent/ticker-posts

दहेज हत्या के आरोपी नितिन को कांट पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश

शाहजहाँपुर के थाना कांट क्षेत्र में दहेज हत्या के मामले में वांछित चल रहे मुख्य आरोपी नितिन को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी पर पत्नी की गला घोंटकर हत्या करने का गंभीर आरोप है।

शिकायत के अनुसार, दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल की मांग पूरी न होने पर की गई थी युवती की हत्या।

पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देश पर जनपद में अपराधियों की धरपकड़ व अवैध गतिविधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कांट पुलिस ने यह कार्रवाई की। अपर पुलिस अधीक्षक नगर और क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना कांट के नेतृत्व में गठित टीम ने वांछित आरोपी को ग्राम कुतुवापुर के पास से गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार किया गया अभियुक्त:

  • नाम: नितिन पुत्र वेदराम
  • उम्र: करीब 22 वर्ष
  • निवासी: ग्राम कुतुवापुर, थाना कांट, जनपद शाहजहाँपुर

गिरफ्तारी की जानकारी:

  • दिनांक: 02 अगस्त 2025
  • समय: सुबह 10:56 बजे
  • स्थान: ग्राम कुतुवापुर से लगभग 400 मीटर की दूरी पर

अभियोग का विवरण: थाना कांट में दिनांक 28 जुलाई 2025 को वादी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा संख्या 349/2025 अंतर्गत धारा 80(2)/85/115(2) भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) व 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत पंजीकृत किया गया था। एफआईआर में नितिन के साथ उसके पिता वेदराम, मां, बहनें निशा व कुमकुम को भी नामजद किया गया है।

घटना का आरोप: वादी ने अपनी पुत्री शिवानी (उम्र लगभग 22 वर्ष) की हत्या का आरोप लगाया है। वादी के अनुसार, ससुराल पक्ष द्वारा दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल की मांग की जा रही थी, और मांग पूरी न होने पर शिवानी के साथ मारपीट कर, रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी गई।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:

  1. उपनिरीक्षक विक्रम कुमार
  2. आरक्षी वीरेंद्र कुमार (का.2701)
  3. आरक्षी राहुल पाल (का.2754)

कांट पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के उपरांत माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

यह कार्रवाई थाना कांट पुलिस की सक्रियता और सजगता का प्रमाण है। मृतका को न्याय दिलाने की दिशा में यह एक अहम कदम माना जा रहा है।


Post a Comment

0 Comments