Hot Posts

6/recent/ticker-posts

करंट की चपेट में आकर दो बंदरों की दर्दनाक मौत, ग्रामीणों में आक्रोश

संवाददाता: सत्यपाल सिंह, लखनऊ

लखनऊ (मलिहाबाद)।
मलिहाबाद थाना क्षेत्र के तिलसुआ गांव में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से दो बंदरों की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना श्री दूधाधारी मंदिर से मात्र 10 मीटर की दूरी पर हुई।

स्थानीय लोगों के अनुसार, दोनों बंदर पेड़ से कूदते समय अचानक हाईटेंशन तार से टकरा गए। तेज करंट लगते ही दोनों बंदरों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश और चिंता का माहौल है।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि हाईटेंशन तार मंदिर के बिल्कुल पास से गुजर रहा है, जिसकी वजह से आए दिन बड़ा हादसा होने का खतरा बना रहता है। उन्होंने बिजली विभाग से मांग की है कि या तो लाइन को शिफ्ट किया जाए या फिर आवश्यक सुरक्षा इंतज़ाम किए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की कोई दुर्घटना न हो।

👉 ग्रामीणों की मांग है कि प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लेकर जल्द समाधान करे।

Post a Comment

0 Comments