ब्यूरो रिपोर्ट : शशांक मिश्रा
लखनऊ। थाना मलिहाबाद क्षेत्र में सोशल मीडिया पर डाले गए विवादित स्टेटस ने नया बवाल खड़ा कर दिया है। शीतलन टोला निवासी स्नेहल गौतम पर भड़काऊ टिप्पणी करने का गंभीर आरोप लगा है।
स्थानीय युवक निखिल मिश्रा ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि विपक्षी ने व्हाट्सएप स्टेटस पर आपत्तिजनक टिप्पणी “तिलक तराजू और तलवार, इनको मारो जूते चार” पोस्ट की। शिकायतकर्ता का कहना है कि इस पोस्ट से उसकी धार्मिक भावनाएँ आहत हुई हैं और समाज में सांप्रदायिक तनाव फैलने की आशंका है।
निखिल मिश्रा ने यह भी आरोप लगाया कि उसने पहले स्नेहल गौतम को 5,000 रुपये उधार दिए थे। जब उसने पैसे की वापसी माँगी तो विपक्षी ने अनुसूचित जाति-जनजाति एक्ट के फर्जी मुकदमे में फँसाने की धमकी दी।
शिकायतकर्ता का कहना है कि यह केवल व्यक्तिगत विवाद नहीं बल्कि क्षेत्र के साम्प्रदायिक सौहार्द और शांति के लिए खतरा है। उन्होंने मांग की है कि पुलिस तत्काल कठोर कार्रवाई कर कानून-व्यवस्था बनाए रखे।
पीड़ित ने बताया कि वह पहले भी दो बार थाना मलिहाबाद में तहरीर दे चुका है, लेकिन अबकी बार उसने विशेष तौर पर लिखा है कि विपक्षी की हरकतें समाज को भड़काने वाली और खतरनाक हैं।
फिलहाल पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है और स्थिति पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
0 Comments