ब्यूरो चीफ: तशरीफ़ अली, मेरठ
गाजियाबाद के विकास खंड मुरादनगर के सभागार में गुरुवार, 07 अगस्त 2025 को पंचायत उन्नति सूचकांक (PAI 2.0) पर आधारित एक दिवसीय विकासखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए उपनिदेशक (पंचायत) मेरठ के निर्देशन में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य PAI संस्करण 1.0 के प्रसार और संस्करण 2.0 के क्रियान्वयन को पंचायत स्तर तक प्रभावी ढंग से पहुंचाना रहा।
कार्यशाला का शुभारंभ खंड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत), ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक एवं सचिव द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
प्रशिक्षण सत्र का संचालन ट्रेनर प्रवीण कुमार एवं निशा द्वारा किया गया, जिन्होंने प्रतिभागियों को PAI 1.0 एवं PAI 2.0 की बारीकियों से अवगत कराया।
इस दौरान वरिष्ठ फैकल्टी चरन जीत सिंह और मुरादनगर के सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) श्री अमित कुमार भी उपस्थित रहे।
कार्यशाला में पंचायत प्रतिनिधियों को पारदर्शिता, जवाबदेही व सुशासन के मानकों के अनुरूप पंचायत कार्यों को उन्नत करने की दिशा में मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
इस प्रशिक्षण के माध्यम से प्रतिभागियों को सुदृढ़ ग्राम पंचायत प्रशासन की दिशा में एक सशक्त पहल करने का अवसर मिला।
0 Comments