Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सेहरामऊ दक्षिणी में बाइक सवार बदमाश ने मोटरसाइकिल मैकेनिक को मारी गोली, SP ने दी जानकारी

स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश

शाहजहांपुर, 6 अगस्त 2025। थाना सेहरामऊ दक्षिणी क्षेत्र में एक मोटरसाइकिल मैकेनिक को बाइक सवार तीन युवकों में से एक ने गोली मार दी। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।

पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर ने मीडिया को बताया कि घायल मैकेनिक को तत्काल अस्पताल भेजा गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित कर लिए हैं और आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज व स्थानीय सूत्रों की मदद ली जा रही है

एसपी ने कहा कि हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित कर दी गई है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि ऐसे आपराधिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, ताकि जिले में शांति और सुरक्षा बनी रहे।


Post a Comment

0 Comments