स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर, 6 अगस्त 2025। थाना अल्हागंज क्षेत्र के एक व्यापारी के खाते में बिना जानकारी के 50 लाख रुपये आने और फिर निकाले जाने के साथ-साथ पुलिसकर्मियों पर धन मांगने के गंभीर आरोप सामने आए हैं। इस मामले में पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर ने मीडिया से बातचीत कर कार्रवाई की जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जैसे ही यह मामला संज्ञान में आया, तुरंत जांच के आदेश दे दिए गए हैं। आरोपों की सत्यता की जांच एक स्वतंत्र व वरिष्ठ अधिकारी द्वारा की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि किसी भी पुलिसकर्मी की संलिप्तता पाई जाती है, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी व विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
एसपी ने कहा कि जनता की शिकायतों पर तुरंत और निष्पक्ष कार्यवाही पुलिस की प्राथमिकता है, और किसी भी तरह की भ्रष्टाचारपूर्ण गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि ऐसे मामलों की जानकारी बेझिझक पुलिस को दें, ताकि समय रहते उचित कदम उठाए जा सकें।
0 Comments