स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश ✍️
शाहजहाँपुर, 30 सितम्बर 2025:
जनपद शाहजहाँपुर में ट्रैफिक पुलिस और ए.आर.टी.ओ. की संयुक्त टीम ने आज विभिन्न पेट्रोल पंपों पर दोपहिया वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया और नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की।
प्रभारी यातायात ने बताया कि आज 176 दोपहिया वाहनों के चालान किए गए। वहीं, सितम्बर माह में "नो हेल्मेट, नो फ्यूल" अभियान के तहत अब तक 7800 चालान किए जा चुके हैं। ए.आर.टी.ओ. शाहजहाँपुर ने कहा कि यह अभियान लोगों में हेल्मेट पहनने की आदत विकसित करने के लिए शुरू किया गया था और इसका असर जनता में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है।
क्षेत्राधिकारी यातायात ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि सड़क पर सुरक्षित रहने के लिए यातायात नियमों का पालन करना हर किसी की जिम्मेदारी है, ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
0 Comments